राज्य सरकार के अथक प्रयास से केरल में फंसे अप्रवासी श्रमिकों को ट्रेन से लाया गया धनबाद

0 Comments

सभी को बस से दुमका के लिए किया रवाना

धनबाद।(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) केरल राज्य के ईडुक्की जिले में दुमका जिले की रामगढ़ प्रखंड के भालसुमर पंचायत अंतर्गत पुनसिया समेत आसपास के गांवों के फंसे हुए 32 श्रमिक एवं 5 बच्चों को राज्य प्रवासी नियंत्रण के नेतृत्व में सीएमआईडी एर्नाकुलम, इंडिया केयर एवं श्रम विभाग ईदुक्की से समन्वय स्थापित कर राज्य सरकार के प्रयास से आज एलेप्पी एक्सप्रेस से धनबाद जंक्शन लाया गया।

धनबाद जंक्शन पहुंचने पर श्रमिकों ने बताया कि विगत माह की 28 तारीख को उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर केरल के ईडुक्की जिले ले जाया गया था। जहां पहुंचने के बाद उन्हें असहाय छोड़ दिया तथा उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था।

12 दिन बीत जाने के बाद उन्होंने विभिन्न माध्यमों से इसकी सूचना राज्य सरकार तथा दुमका जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई।

राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य प्रवासी नियंत्रण के नेतृत्व में सीएमआईडी एर्नाकुलम, इंडिया केयर एवं श्रम विभाग, ईडुक्की के साथ समन्वय स्थापित कर सभी श्रमिकों को भोजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई। तत्पश्चात सभी श्रमिकों को धनबाद-अलाफूजा एक्सप्रेस के माध्यम से वापस लाया गया।

धनबाद जंक्शन पर सकुशल लौटने के बाद सभी श्रमिकों ने माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड श्री हेमंत सोरेन, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। श्रमिकों ने कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयास का परिणाम है कि हम लोग आज सकुशल अपने राज्य वापस पहुंचे हैं।

धनबाद जंक्शन पर जिला प्रशासन द्वारा सभी के लिए अल्पाहार, पेयजल एवं स्वास्थ्य जांच इत्यादि की व्यवस्था की गई थी। सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बस के माध्यम से उनके गृह जिला दुमका भेजा गया।

मौके पर विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, अपर समाहर्ता सह सीईओ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार श्याम नारायण राम, जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता अनुज बांडो, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय झा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *