सरिया के कोल्हारिया गांव के पास की घटना , दो बाइक में सवार 4 अपराधियो ने दिया घटना को अंजाम
हजारीबाग रोड/( संवाददाता: लक्ष्मी नारायण पांडेय) बुधवार को लगभग 3 बजे सरिया भरकट्टा पथ के कोल्हारिया गांव के समीप सरिया भारतीय स्टेट बैंक के बीसी विकास कुमार के साथ दो बाइक में सवार 4 अपराधियों के द्वारा 2 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बड़े ही आराम से चलते बने । उक्त घटना को लेकर सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि भुक्त भोगी के द्वारा पुलिस को दिए बयान के अनुसार बिरनी थाना क्षेत्र के जूठाआम गांव निवासी विकास साव सरिया एस बी आई का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन बिरनी के जूठाआम में करता है।वह बुधवार को सरिया के दो कपड़ा दुकान से लगभग 2 लाख रुपये का कलेक्शन कर अपना केंद्र जा रहा था।इसी बीच पूर्व से घात लागए एवं पीछा कर रहे दो बाइक ब्लू व काला रंग के अपाची बाइक में सवार 4 अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर सरिया की ओर भाग निकले।पुलिस पीड़ित के बताए जानकारी के अनुसार अपनी जांच पड़ताल में जुट गई है।साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान भी चला रही है । मामले की पुष्टि थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने भी की ।वहीं जानकारी के अनुसार सभी अपराधी सिर पर हेलमेट एवं मुंह पर मास्क लगाए हुए थे। जिसके कारण उसकी पहचान पूरी तरह से नहीं हो पाया। वही पैसे की छिंतई के साथ ही पीड़ित का मोबाइल भी अपराधी लेकर चलते बने।इसका विरोध करने पर अपराधियों के द्वारा पीड़ित विकास साव के साथ हल्की मारपीट एवं बाइक को क्षतिग्रस्त करने का भी बात कहा गया है।