वंचित मुक्ति मोर्चा द्वारा बेरोजगार महिला सम्मेलन का आयोजन

0 Comments

धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। नवातार ,नगर कियारी, पंचायत, गोविंदपुर प्रखंड ,धनबाद, में वंचित मुक्ति मोर्चा द्वारा बेरोजगार महिला सम्मेलन का आयोजन गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष एमडी, अब्दुल रहीम काज़ी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। मुख्य रूप से झारखंड प्रभारी रामा शीश चौहान, जिला अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद, कांग्रेश अल्पसंख्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहमान काज़ी उपस्थित हुए, ।बेरोजगार महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए, श्री रामा शीश चौहान ने कहा, केवल सरकार के भरोसे हमारे बेरोजगारी दूर नहीं हो सकता, इसके लिए हमलोग को एक दूसरे को सहयोग कर के ही हम अपनी बेरोजगारी को दूर कर सकते है छोटे छोटे कुटीर उद्योग चल कर हमलोग को वंचित समाज की महिलाओ को रोजगार से जोड़ेंगे, इसके लिए कमिटी का चयन किया गया, अध्यक्ष, हदीशा बीबी, सचिव ,आसफ खातून, कोषाध्यक्ष, शहनाज बीबी, सदस्य, रकीबा खातून, अंजुम आरा, नसीमा, खातून बीबी, सजदा बीबी, संजीता कुमांरी, बेबी देवी, उषा यादव, रानी मंडल, सीता मुर्मू, गीता मुर्मू, विजय चौहान, मोहन विश्वकर्मा, अर्जुन शर्मा, ढालसा धनबाद प्रतिनिधि, हेम राज चौहान, सम्मेलन को समाप्ति करते हुए सभी महिलाओ को कानून का जानकारी दिए किसी भी समस्या को निदान के लिए कोर्ट में निःशुल्क वकील की भी व्यवस्था करूंगा और आप को न्याय दिलाऊंगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *