खरसावां प्रखंड को शत प्रतिशत कोविड 19 टिकाकरण में आच्छादन कराना हमारा लक्ष्य :: अमित केशरी

0 Comments

सराईकेला/ कोविड 19 से सुरक्षा हेतु जारी टिकाकरण अभियान के तहत आज खरसावां प्रखंड के बड़ामदा पंचायत अंतर्गत सर्गापोषि गांव एवं कृष्णपुर पंचायत के राजबसा गांव में कैम्प लगाकर टिकाकरण किया गया जिसमें 18 साल एवं उससे अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों में टिकाकरण के प्रति खासा उत्साह देखा गया ।प्रखंड के उपप्रमुख अमित केशरी लगातार टिकाकरण के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने में लगे हैं आज पूरा समय श्री केशरी को टिकाकरण केंद्र में जाकर लोगों को जागरूक करते देखा गया।उन्होंने कहा पूरे खरसावां प्रखंड को शत प्रतिशत कोविड 19 टिकाकरण में आच्छादन कराना ही हमारा लक्ष्य है। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मी समेत प्रखंड अंतर्गत सभी विभागीय कर्मचारी,अधिकारी, सामाजिक संगठन,राजनीतिक दल एवं आमजनों द्वारा भरपूर कोशिश किया जा रहा है आशा है सबों के सार्थक पहल से हम अपने प्रखंड को शत प्रतिशत कोविड 19 टिकाकरण में आच्छादित कर पाएंगे और कोरोना जैसी महामारी को समूल नष्ट करेंगे।श्री केशरी ने तेजस्वीनी परियोजना कर्मी शोभा डे,रश्मि प्रधान,सुलेखा महतो को विभिन्न केंद्रों में संचालित टिकाकरण के दौरान उनके कर्तव्य परायणता को देखते हुए खुशी जाहिर की है और साधुवाद कहा है।श्री केशरी ने स्वास्थ कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि भगवान तुल्य स्वास्थ्य कर्मियों को उनके कर्तव्यनिष्ठा एवं सेवा के लिए नमन। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज सर्गापोषि एवं राजबसा केंद्रों में कुल 120 लोगों का टिकाकरण हुआ ।जिसमें 18 प्लस एवं उससे अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों का टिकाकरण किया गया

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *