सरायकेला / आदिवासी “हो” समाज महासभा जिला समिति के सदस्यों द्वारा आज खरसावां के जनप्रिय प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मुकेश मछुआ को पगड़ी पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर आदिवासी “हो” समाज महासभा जिला समिति के अध्यक्ष सावित्री कूदादा ने कहा कि पिछले 29 महीनों में बीडीओ श्री मुकेश मछुआ हम सबों के बीच रहे एवं एक कुशल एवं कर्तव्यपरायण प्रशासक के रूप में अपने आपको साबित किया।हमेशा हँसमुख,मिलनसार ओर जनप्रिय अधिकारी के रूप में सर्वदा श्री मछुआ का हमारे समुदाय को सहयोग मिला
हमारे समुदाय के लिए आपके कार्यकाल के दौरान आपने जो सराहनीय कार्य किये उसके लिए आदिवासी “हो” समाज महासभा आपके प्रति आभार प्रकट करते हुए आपके सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। मौके पर उपाध्यक्ष मनोज कुमार सोय,सचिव सुरेश हेम्ब्रम,कोषाध्यक्ष सरस्वती सोय समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।सबों ने बीडीओ श्री मुकेश मछुआ के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बीडीओ श्री मुकेश मछुआ ने आदिवासी “हो” समाज महासभा जिला समिति के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सबों के यही स्नेह और आशीष के बदौलत हमे ऊर्जा मिलती है और हम सकारात्मक एवं सार्थक परिणाम ला पाते है,आशा है भविष्य में भी आप सबों का स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहेगा।मालूम हो बीडीओ श्री मुकेश मछुआ का स्थानांतरण “केतार” प्रखंड के लिए किया गया है।