धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। धनबाद जिला के झरिया कोयला अंचल में लोक जनशक्ति पार्टी के जन्मदाता केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी का 75 वा जन्मदिवस स्थित भागा पांच नंबर अंबेडकर क्लब के समीप मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा प्रदेश महासचिव मुंद्रिका पासवान ने किया। कथा संचालन दलित सेना के प्रदेश सचिव विनय कुमार पासवान के द्वारा किया गया। जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं के द्वारा केक काटा गया तथा लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश पासवान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहां है कि स्वर्गीय राम विलास पासवान शोषित पीड़ितों एवं वंचितों के विकास के लिए हमेशा चिंतन में रहा करते थे उन्होंने सभी धर्म के लोगों को मान सम्मान देते थे वह चाहे जिस विभाग में रहे सभी में विकास हुआ है। इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव मुद्रिका पासवान ने कहा कि रामविलास पासवान जी एक व्यक्ति नहीं बल के वह समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए एक थे। बाबासाहेब आंबेडकर क्या अधूरे सपने को पूरा करने के लिए हमेशा प्रयास करते थे वह कभी भी झुकने वाले नहीं थे और अपनी बातों को लेकर समझौता नहीं किया करते थे। दलित सेना के प्रदेश सचिव विनायक कुमार पासवान ने कहा कि स्वर्गीय राम विलास पासवान जी अंबेडकर जी के विचारों को घर-घर तक पहुंचाना चाहते थे और इस मकसद में कामयाब भी हुए हैं।इसके अलावा सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनकी इस दुनिया में नहीं रहने पर कमी महसूस किया गया सभी ने पुष्पांजलि किए। धन्यवाद ज्ञापन राजेश पासवान ने किया इस मौके पर मुख्य रूप से अधिवक्ता शशि भूषण पासवान श्रीकांत पासवान राज्य पासवान जितेंद्र पासवान मुनीलाल राम असलम अंसारी विद्यानंद पासवान श्रीदेवी आरती देवी केशव पासवान के अलावा रंजन पासवान रामचंद्र पासवान केलावा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।