भूली/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) आजाद नगर अमन सोसायटी गेट नंबर 4 पिछले कई दिनों से वहां के जीवन यापन करने वाले निवासी का कहना है कि हम लोग नगर निगम को होल्डिंग टैक्स देते हैं ! फिर भी यहां समस्या को देखने वाले कोई नहीं है बिजली के खंभे नहीं होने के कारण बस बल्ली के सहारे तार टिका हुआ था! सड़क और पानी को लेकर बहुत दिनों से काफी चिंतित थे वहां के लोगों ने पूरी तरह से अपने आश को छोड़ चुका था कुछ दिनों पहले वहां के कुछ लोग 30 तारीख को नगर आयुक्त को प्रार्थना पत्र प्रदान किया था पर उसकी सुनवाई बहुत दिनों के बाद हुई! आज नगर निगम और नगर आयुक्त के तरफ से पूरे अमन सोसायटी गेट नंबर 4 मैं क्षेत्रों का दौरा किया गया बिजली के खंभे नहीं होने के कारण बांस बल्ली के सहारे टिकी हुई थी नगर आयुक्त ने इस समस्या को देखा वही रोड की समस्या को भी को भी गंभीरता से लिया गया और कितने से कितनी दूरी तक की रोड की दूरी मापी गई नगर आयुक्त की इस पहल से वहां के स्थानीय नागरिक काफी उत्साहित दिख रहे हैं