धनबाद/ धनबाद जिले के बलियापुर थाना की पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर वाहनों से वसूली करने वाले दो युवकों को बीती देर रात गिरफ्तार किया. दोनों युवक करमाटांड़ मोड़ में शुक्रवार रात पुलिस की वर्दी में दोपहिया वाहन से वसूली कर रहे थे. इसी दौरान थाना प्रभारी को सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर जाकर जांच की गयी. दोनों युवकों के फर्जी पुलिस होने का पता चला और उनको गिरफ्तार किया गया.
पकड़े गए आरोपी में से सिकंदर कुमार गुप्ता, पिता छोटेलाल गुप्ता, हीरापुर होटल नरेश के पास का रहने वाला है. दूसरा आरोपी राज सिंह उर्फ ऋषि पिता राजेश सिंह, हीरापुर पेट्रोल पंप के पास का रहने वाला है. पुलिस ने धारा 467, 468, 471, 420, 387/ 34 आईपीसी के तहत उसे दोनों को जेल भेज दिया है.
Categories: