धनबाद। झरिया ।असलम अंसारी/ बनियारी, हनुमानगढ़ी , आर, एन, एस, एस के बंगाल प्रभारी श्री अमीत कुमार नोनिया जी के पिताजी स्वर्गीय, महेंद्र प्रसाद नोनिया, जी का श्रद्धा कार्यकर्म में अली वेलफेयर फाउंडेशन, वंचित मुक्ति मोर्चा, के झारखंड प्रभारी रामा शीश चौहान, वर्दमान (बंगाल) जिला अध्यक्ष श्री सत्यनारायण चौहान, जिला, सचिव, श्री कमलजीत नोनिया, जिला,कार्यकानी, सदस्य जितेंद्र नोनिया, एवम, रंजित नोनिया, लक्ष्मण नोनिया,गणेश नोनिया, मुनिलाल नोनिया, रूपेश पासवान, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अरुण नोनिया, रंजित चौहान, मोहन चौहान, सुरेश चौहान, राजेंद्र नारायण, रूपेश चौहान, सूरज चौहान, श्रीकांत चौहान संजय कुमार, नीरज कुमार, रंजित सिंह, नीतीश कुमार, धीरन कुमार, संजीत नोनिया, भाग लेकर श्रद्धांजलि अर्पित किया, श्रद्धांजलि देते हुए, झारखण्ड प्रभारी रामा शीश चौहान ने कहा महेंद्र बाबू को अचानक हमलोग को छोड़ का चले जाना ,हम वंचितों के दुर्भाग्य है महेंद्र बाबू का सनेह ओर प्यार हमें वंचित समाज पर बना रहा पूरे झारखंड या बिहार, बंगाल कही भी समाज की उत्थान का कार्यकर्म होता है तो हमेसा से एक कदम आगे रहते थे प्राइवेट सर्विस कर के भी समाज सेवा में लगे रहते थे,उनके बताए हुए रास्ते पर हमलोग को चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी, आज ऊनी के बातो पर उनके बेटा अमित कुमार नोनिया , झारखण्ड से चल कर बंगाल में भी वंचित समाज की सेवा में लगे रहते है झारखण्ड प्रभारी महोदय रामा शीश चौहान ने घोषणा किए है स्वर्गीय महेंद्र बाबू की याद में 15अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर खेलकूद कार्यकम का आयोजन होगा बच्चो को प्रोत्साहन बदने के लिए प्रथम, दूतिये, तृतीया प्रूष्कर का वितरण किया जायेगा