सिंदरी /धनबाद /(संवाददाता : सिद्धार्थ पाण्डेय) भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने सिंदरी स्थित डा सीजी साहा के क्लीनिक में निश्शुल्क एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। श्रीराम सेना अध्यक्ष गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह की ओर से एंबुलेंस प्रदान किया गया है। निःशुल्क सेवा का लाभ उठाने और लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर (18002584485) जारी किया गया।
भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह द्वारा उठाए गए इस कदम का सराहना करते हुए कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए सिंदरी वासियों के लिए जो कार्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाना चाहिए था वह कार्य लक्की सिंह द्वारा किया जाना सौभाग्य की बात है, इस नेक कार्य के लिए मैं उन्हें आभार व्यक्त करती हुं।
गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह ने कहा कि जनसेवा की यह भावना रागिनी सिंह से ही प्राप्त हुआ है उन्हीं से मिली प्रेरणा के फलस्वरूप निःशुल्क एंबुलेंस की शुरुआत की गई है।
मौके पर भाजपा, कांग्रेस और मासस के भी कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।