कबड्डी एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड की ऑनलाइन बैठक संपन्न

0 Comments

सीनियर राज्य पुरुष-महिला कबड्डी प्रतियोगिता कराने का लिया गया प्रस्ताव

धनबाद/ धनबाद कबड्डी एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड की ऑनलाइन बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में झारखंड के सभी जिलों के अध्यक्ष एवं सचिव एंव यूनिट के पदाधिकारी शामिल हुए आज की इस बैठक का शुभारंभ कबड्डी एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा के द्वारा शुरुआत हुई। इस मीटिंग में कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव बिपिन कुमार सिंह ने सभी जिले के खिलाड़ियों की वर्तमान स्थिति की जानकारी अधिकारियों से ली है इसके बाद आने वाले समय 2021-2022 में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट से संबंधित विशेष चर्चा की गई जिसमें सीनियर राज्य पुरुष-महिला कबड्डी प्रतियोगिता कराने के लिए टाटा स्टील को प्रस्तावित किया गया है ।आज की इस बैठक में टाटा स्टील की ओर से खेल अधिकारी आनंद मिटिंग में भाग ले रहे थे। और वे अपनी सहमति प्रदान किए। जबकि जूनियर राज्य कबड्डी बालक- बालिका कबड्डी प्रतियोगिता कराने के लिए पलामू जिले के अधिकारियों से मांग की गई है। सब-जूनियर बालक- बालिका राज्य कबड्डी प्रतियोगिता कराने के लिए गिरिडीह/ जिला द्वारा मांग किया है। अगर कोई जिला/ यूनिट प्रतियोगिता समय पर नहीं कराते हैं तो उस स्थिति में सीनियर पलामू, जूनियर गढ़वा एवं सब जूनियर दुमका को दिया जा सकता है। केपीएल देवघर ,झारखंड की तिथि कोविड-19 के ध्यान में रखते हुए जल्द घोषणा की जाएगी। साथ ही बैठक में रेफरी एवं कोच के सेमिनार देवघर में कराने के लिए प्रस्तावित किया गया है यह सेमिनार सह क्लीनिक यथाशीघ्र करायी जाएगी। बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि आने वाले भविष्य में राज्य में कोई भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा उम्र 18+खिलाड़ियों को कोविड-19 टीका(वैक्सीन) का प्रमाण पत्र लेकर आना होगा अन्यथा उन्हें खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी खिलाड़ियों को कबड्डी एसोसिएशन आँफ झारखंड की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. इस बैठक में मुख्य रूप से राजीव रंजन मिश्रा, मदन मोहन पांडे, रामप्रवेश सिंह, कमलानंद दुबे, विकास स्वदेशी, मनन विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह, आनंद सर( टाटा स्टील), प्रवीण सिंह, सी र्डी सिंह, गोपाल ठाकुर, एमपी सिंह, मदन कुमार राय, अनीता सिंह, जगदीश कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुमार,अजय गुप्ता, सिकंदर महतो, अरविंद कुमार ओझा,अमर चौधरी, उमर फारूक, देवाशीष झा, शक्ति कुमार ,धर्मेंद्र देव, तेज,सलिल कुमार, अंगद सिंह,संतोष कुमार, शंकर चौधरी,आशा कुमारी, बिलकन सामद, आनंद सिंह एंव अमरीता ने भाग लिए। इसकी जानकारी कबड्डी एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के महासचिव बिपिन कुमार सिंह ने दी.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *