धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। झरिया 26 जून लोकतंत्र सेनानी संघ की ओर से आज कतरास मोड़ झरिया में जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यर्पण कर देश मे 26 जून 1975 में आपातकाल लगाए जाने एवं छात्र आंदोलन एवम आपातकाल में आंदोलन करते हुवे शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी गई ।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में आपातकाल में जेलयात्रा करने वाले लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता एवम गंगाशरण शर्मा विशेष रूप से उपश्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के ओ बी सी मोर्चा के जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह चंद्रवंशी कर रहे थे ।सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से आज हुवे सत्ता परिवर्तन का स्वागत किया एवं व्यवस्था परिवर्तन का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर राजकुमार अग्रवाल शुदर्शन बर्णवाल पप्पू गुप्ता अजय वर्मा राजकुमार पासवान अमित साव खेल मास्टर अर्जुन साहनी सत्येंद्र मिश्रा चंदन बर्णवाल राजाराम गुप्ता महेंद्र प्रसाद बर्णवाल विवेक मोदी प्रमोद रवानी प्रेम बर्णवाल अमित साव इत्यादि उपस्थित थे ।अंत मे क्रांति गीत के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुवा ।