दुमका : उपराजधानी दुमका में मोटरसाइकिल से राह चलते महिलाओं से छिनतई करनेवाले एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नगर थाना पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी मिथुन दास उर्फ गुजा दास मोटरसाइकिल से महिलाओं से छिनतई करता था। पुलिस ने आरोपी चोर मिथुन के पास से दो लेडीज पर्स, एक हजार रुपये नगद, एक मोबाइल और छिनतई के दौरान इस्तेमाल की जानेवाली एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। बुधवार को नगर थाना में पत्रकारों से बात करते हुए एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने कहा कि पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार को गुप्त सूचना मिली कि गांधी मैदान में एक बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को संदिग्ध गतिविधि में देखा गया। मौके पर नगर थाना पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी मोटरसाइकिल से छिनतई की घटनाओं को अंजाम देता था और पूर्व में चोरी के कई कांडों में आरोपित है। कहा कि आरोपी मिथुन ने बीते दिनों यज्ञ मैदान के पास एक स्कूटी सवार महिला का पर्स और एलआईसी कॉलोनी के पास टोटो से जा रही महिला का पर्स छिनतई किया था। आरोपी जामा थाना अंतर्गत नोनी हथवारी गांव का रहनेवाला है। छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में बनी टीम में पुअनि अभिनव कुमार, रविशंकर सिंह एवं जितेंद्र साहू, सअनि मुस्ताक आलम, हवलदार राणा पासवान सहित अन्य जवान शामिल थे।