गम्हरिया। आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह के अथक प्रयास के बाद अंततः दस वर्षों के बाद गम्हरिया वासियों को नरक से निजात मिल गईं। टाटा-कांड्रा मार्ग पर सड़क निर्माता कंपनी की ओर निर्मित नाला क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। जल निकासी का मार्ग नहीं रहने के कारण पिछले दस वर्षों से वार्ड संख्या 5 के लोग जल जमाव की गंभीर समस्या से जूझते आ रहे हैं। नाला में जमे गंदगी बरसात में पानी के सहारे सड़क एवं दुकानों तक पहुंच जाने से लोगों का जीना दूभर हो गया है। इस मामले को लेकर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह की ओर से रोड निर्माता कंपनी एवं पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक कर गम्हरिया क्षेत्र में बरसात पूर्व नाला सफाई की मांग की गई थी। विगत चार दिनों से नाला सफाई का अभियान शुरू किया गया है।
नाले की हो रही सफाई
पिछले दस वर्षों से नाले की सफाई नहीं हुई थी। गंदगी से लबालब भरे नाले का स्लैब हटाकर सफाई की जा रही है। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के आदेश पर जेरडीसीएल की ओर से सफाई की जा रही है। इसजे लिए क्रेन, हाइड्रा, ट्रेक्टर समेत करीब 50 मजदूरों को लगाया गया है। सफाई को लेकर नाला पर दुकानदारों की ओर से किये गए निर्माण कार्य को भी तोड़ा जा रहा है। इससे सड़क पर गंदगी फैलने से बारिश के कारण सड़क पर चलना दूभर हो गया है।