पाकुड़: अमड़ापाड़ा प्रखंड के सीमा कुश्चिरा गांव की दर्जनों महिला ने बांसलोई नदी से अवैध रूप बालू उठाव ट्रैक्टर और मजदूर को खदेड़ा। कुश्चिरा गांव के नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर महिलाओं ने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर से बांसलोई नदी से बालू उठाव अवैध रूप से किया जाता है। महिलाओं ने बताया कि एकमात्र नदी जो हम लोग के उसने प्रतिदिन स्नान और दिनचर्या वाला काम करते हैं लेकिन नदी में सैकड़ों मजदूर और ट्रैक्टर रहने के कारण हम लोग अपना काम नहीं कर पाते हैं जिसका आज विरोध किया गया विरोध प्रदर्शन की सूचना पर गोपीकांदर पुलिस कुश्चिरा गांव पहुंच कर महिलाओं को समझाया और बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टर को हौसला बुलंद किया
Categories: