छत्तीसगढ़/सुकमा/ जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा कुम्हाररास में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इसके तहत यहाँ अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया। सुकमा तहसीलदार प्यारेलाल नाग के नेतृत्व में अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गयी। इनके द्वारा बताया गया कि उपस्वास्थ्य केन्द्र कुम्हाररास सुकमा के समीप शासकीय भूमि पर श्री नागेश लड्डा द्वारा टिन शेड एवं मिट्टी पाटकर अवैध रुप से कब्जा किया गया था। जिसे आम जन की उपस्थिति में हटाया गया। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर 31 नग टिन शेड सहित 09 नग लोहा पाइप की जब्ती की गई। मौके पर सुकमा सीएमओ आशीष कोर्राम भी उपस्थित थे। तहसीलदार नाग ने बताया कि शासकीय भूमि में अतिक्रमण पर लगातार सख्त कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी।
Categories: