पाकुड़: बुधवार को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना समिति की बैठक सदर अस्पताल स्थित अपने कार्यालय कक्ष में की। बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत किए गए आवेदनों पर सिविल सर्जन डॉ० रामदेव पासवान ने चर्चा की। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत कुल 14 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसके जांचोपरान्त 11 रोगी को कैंसर के इलाज हेतु चिकित्सा अनुदान की स्वीकृति प्रदान किया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि पाकुड़, विधायक प्रतिनिधि महेशपुर, विधायक प्रतिनिधि लिट्टीपाड़ा समेत अन्य उपस्थित थे।
Categories: