भूली। भूली डी ब्लॉक सेक्टर आठ की महिला द्वारा अपने पति के दो दोस्तों पर अपने पुत्र को अगवा करने की शिकायत की है। उक्त मामले में नया मोड़ आया है। महिला की सास कलावती देवी महिला कांग्रेस नेत्री है और उसका पुत्र सतीश कुमार कालिंदी का अवैध संबंध उजागर न हो उसके कारण सतीश कुमार कालिंदी अपने पत्नी का इस्तेमाल कर रही है।
घटना को लेकर इस्माईल व अमन ने बताया कि महिला ने जिस समय बच्चे को अगवा करने का प्रयास किया गया बताया जा रहा है। उस दिन सतीश कालिंदी की पत्नी का सतीश के कथित प्रेमिका से बात हुई थी। इस तथ्य को उजागर होने के बाद ही सतीश कालिंदी ने अपने पत्नी से जबरन फंसाने का प्रयास किया। वही सतीश कालिंदी अपनी माँ कांग्रेस नेत्री कलावती के नाम का दुरुपयोग कर रहा है।
Categories: