धनबाद /( संवाद प्रतिनिधि विश्वजीत सिन्हा) मासस कार्यालय के प्रांगण गोधर मैं मासस एवं बी सी के यू के संयुक्त तत्वाधान में मजदूर एवं शोषित वर्ग के नेता कामरेड एके राय जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस मौके पर मुख्य वक्ता मासस जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू ने कहां राय द हमेशा अपने राजनीतिक मूल्यों से समझौता नहीं किया चरित्र और इमानदारी से कोयलांचल के इस धरती पर मजदूर किसान पर हो रहे हमला के खिलाफ हमेशा संघर्ष किया है हक और अधिकार इज्जत के साथ लोगों को सीना तान कर चलने का प्रेरणा दिया है इतना ही नहीं जब झारखंड बिहार का उपनिवेश बना हुआ था उस वक्त जेएमएम का गठन कर शोषण मुक्त झारखंड राज्य के लिए प्रचंड आंदोलन भी किया! राय द एक क्रांतिकारी योद्धा थे जिस का विचार था शोषण मुक्त समाज बनाना इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से!
नंदलाल महतो ,भूषण महतो , विवेक कुमार, रविंद्र सिंह, नरेश महतो, गोपी महतो, कुलवंत सिंह अखिलेश महतो, दिलीप महतो मोहम्मद इम्तियाज, अशोक राम अशोक कुमार, चंदन चौहान रामप्रसाद बेलदार, संटू मंडल आदि लोग उपस्थित थे