धनबाद | शहर के सरायढेला थाना अंतर्गत सहयोगी नगर के एक अपार्टमेंट में एसएसपी के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस ने छापेमारी की जिसमे तीन साइबर अपराधी पकड़े गए हैं। गिरफ्तार लोगों के पास से 10 मोबाईल 6 सिम कार्ड जब्त हुआ है। ये सभी साइबर फ्रॉड ऑन लाइन लोन दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ठगी करते थे।
पकड़े गए लोगों में दो अरोपी कन्नड़ भाषा बोलने में सक्षम हैं,जिन्हें ठगी के मास्टर माइंड के द्वारा मासिक मानदेय भी मिलता था। ये हिंदी अंग्रेजी,कन्नड़,मलयाली समेत सभी भाषाओं में ठगी करते थें। पकड़े गए साइबर क्रिमिनल सोनू पासवान नालन्दा, (बिहार), एवं भरत और बसन्त दोनों बैंगलोर के रहने वाले हैं।
साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि इनके पुराने आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। लोन दिलाने के एवज में प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ठगी करते थे। यह सभी प्रतिबिम्ब एप के माध्यम से नंबर और साइबर ठगी करते है।