शिक्षा से बंचित बच्चे, स्वास्थ्य, आर्थिक स्थिति से कमजोर मजदूर, तथा रोजगार जैसी समस्याओं को लेकर कार्य करेगी मोर्चा – रामप्रवेश यादव
जोड़ापोखर। डिगवाडीह गुप्ता मेडिकल के पास जनहित कार्य के लिए एक बैठक कर क्रांतिकारी वंचित जनवादी मोर्चा का गठन किया गया | बैठक की अध्यक्षता रामप्रवेश यादव ने किया| संचालन अनिल बाउरी ने किया। इस बैठक में काफी संख्या में समाजसेवी राजनीतिकार बुद्धिजीवी उपस्थित हुए | झारखण्ड की आम जनता की समस्या से अवगत कराया| दर्जनों समस्या निकल कर सामने आई सभी बिंदु पर चर्चा की गई लोगो ने सभी बिंदु पर एक साथ लड़ने के लिए आवाज़ उठाई।
अनिल बाउरी ने कहा की ये सारी बिंदु जनहित के लिए है अगर जनहित के लिए लड़ाई लड़नी होगी तो मरते दम तक लड़ेंगे। आज तक जनहित कार्य के लिए कोई मोर्चा नहीं बना है ये पहली बार जनहित कार्य के लिए क्रांतिकारी वंचित जनवादी मोर्चा का गठन किया गया है। इस कार्य में महिला, पुरुष, बच्चे, शिक्षा से वंचित बच्चे, स्वास्थ्य, आर्थिक रूप से कमज़ोर मजदूर, रोजगार जैसी अनेकों समस्या को लेकर कार्य करेगी। अगर जनहित के कार्य के लिए सरकार से भी लड़नी पड़ी तो हम लोग पीछे नहीं हटेगे |
रामप्रवेश यादव ने कहा की जो भी मुद्दे हमारे पास बैठक के दौरान आई है वो सारी मुद्दे जनहित के है। मईया सम्मान योजना का लाभ घर घर तक पहुचना है। बैठक में मुख्य रूप से अप्पु खान, राम लाल महतो, सुरेश यादव, रामशिस महतो, मोतीलाल हेम्बर्म, बी एन राय, गोपाल यादव. सोनु हेम्बर्म, सहदेव शर्मा, शिव बालक पासवान,शिव शंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे|