आरएसपी कॉलेज झरिया के पीजी कॉमर्स विभाग मे इंडक्शन कार्यक्रम

बलियापुर। आर. एस. पी. कॉलेज, झरिया (बेलगड़िया) के पी. जी. कॉमर्स विभाग में नए सत्र 2024-26 के छात्रों के स्वागत मे इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ निलेश कुमार सिंह ने बताया की यहाँ का पी. जी. कॉमर्स एक अत्यंत पुराना विभाग है और यहाँ के छात्र देश भर मे विभिन्न संस्थानों मे अपनी सेवा दे रहें है. कार्यक्रम मे विभागाध्यक्ष प्रो. माधुरी विंझा, डॉ मनोरंजन सिंह, डॉ रूबी रंजन प्रसाद एवं प्रो घोष के आलवे सत्र 2023-25 के छात्र – छात्राएँ उपस्थित थी।

Categories: