निवेशकों को सशक्त बनाने पर सेमिनार BIT सिंदरी में आयोजित 28 नवंबर को,

सिंदरी | धनबाद में “भारतीय पूंजी बाजार – निवेशकों को सशक्त बनाना” विषय पर जागरूकता के लिए क्षेत्रीय निवेशक सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार का आयोजन भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य निवेशकों को शिक्षित करना और पूंजी बाजार के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस अवसर पर SEBI के पूर्णकालिक सदस्य श्री कमलेश चंद्र वर्श्नेय और NSE के उपाध्यक्ष श्री देबांकुर मजूमदार उपस्थित रहे।

श्री वर्श्नेय, एक प्रख्यात IRS अधिकारी और वित्त मंत्रालय पुरस्कार से सम्मानित, ने बाजार नियमन और प्रतिभूति बाजार ढांचे को आगे बढ़ाने में अपनी नेतृत्व भूमिका पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए। वहीं, श्री मजूमदार, नियामक संचालन के अनुभवी विशेषज्ञ, ने निवेशक शिकायत निवारण तंत्र और बाजार की अखंडता सुनिश्चित करने में NSE की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता 27 नवंबर को डॉ. घनश्याम सर, निदेशक और CDC के चेयरमैन, ने की। उन्होंने वक्ताओं का धन्यवाद दिया और उनके अमूल्य और अविस्मरणीय योगदान के लिए उन्हें सम्मान स्वरूप एक उपहार प्रदान किया।

Categories: