6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 Comments

अभिषेक शावल
छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि

बिलाईगढ़/छत्तीसगढ़/ भटगांव थाना प्रभारी होरी राम रात्रे के अनुसार 15अप्रेल 21 की रात्री को बलवंत सिंह राजपूत के घर से अज्ञात चोरों ने चोरी कर सोने,चांदी के जेवरात सहित लैपटॉप ले गया था. जिसकी रिपोर्ट पर भटगांव पुलिस लगातार पतासाजी कर रहा था. जिस पर अचानक मुखबीर की सूचना से होरीराम रात्रे (थाना प्रभारी भटगांव) संदेह आरोपी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया गया.पूछताछ में आरोपी ने अपने साथ और लोगों का शामिल होना बताया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.वही आरोपियों ने अपनी चोरी कबुलकर बताया कि सन 2019 में भटगांव शराब भंठ्ठी के कर्मचारी हरि यादव को पैसों की लूटपाट की नीयत से कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर घायल करने की घटना को अंजाम दिया था और इस घटना में 5 लोग शामिल थे. जबकि चोरी करने के मामले में 4 लोग शामिल थे।
इस तरह दो अलग – अलग मामलों में कुल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है साथ ही चोरी गए सभी सामानों व दो बाईक जो घटना में स्तेमाल किया गया था सभी को बरामद कर लिया गया है.हालांकि सभी आरोपी जमगहन का रहने वाला बताया जा रहा है ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *