छत्तीसगढ़/ पूरा मामला जिला मुख्यालय वार्ड क्रमांक 7 का निवासी महेंद्र सलूजा गंभीर बीमारी से ग्रसित है। जिसका इलाज का खर्च उठा पाना जोगिंदर के बस की बात नहीं है आमजन से सहयोग और जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा के साथ लगातार नेताओं के द्वार दस्तक दे रहा हैं। उसके बावजूद भी सहयोग नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा के पास पीड़ित व्यक्ति गुहार लगा चुका है लेकिन सिर्फ उन्हें आश्वासन ही मिला है। उम्मीद में गृह मंत्री के पास भी गुहार लगा चुके हैं वहां से भी निराशा हाथ लगी है परेशान जोगिंदर सलूजा का कहना है जनप्रतिनिधि के पास सहयोग के लिए जाओ तो उनकी कर्मचारी द्वारा अमर्यादित और अपमानित भरे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। और दरवाजे से ही भगा देते हैं और लगातार अपमान ही किया है इस उम्मीद के साथ आज जिला कलेक्टर से भी निवेदन करने पहुंचे थे।
)