शिक्षक दिवस के अवसर पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन

झरिया। उर्दु उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिमला बहाल , झरिया-01 में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर आरएसपी कॉलेज झरिया के बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा विद्यालय में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य जावेद हूसैन ने भी प्रशिक्षुओ की बातों को ध्यान से सुना और उनकी सराहना कि। बी.एड प्रशिक्षुओ ने भी इस मौके पर छात्रों को अपने भाषण के माध्यम से जीवन में शिक्षक के महत्व को बताए।

मौके पर पर्यवेक्षक प्रो.रामचन्द्र कुमार, प्रशिक्षु तपब्रत हाजरा, पायल कुमारी, शपना सिंह,नीतिश कुमार, अलबिन्ता समेत स्कूल के छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

Categories: