पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफा मांग

तेतुलमारी | कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर समर्पण एक नेक पहल संस्था के सदस्यों में भारी आक्रोश,पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा,दोषियों को बिच बाजार में फांसी देने का किया मांग। इस दौरान सदस्यों ने महिला डाक्टर के आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। संस्था के संस्थापक दिपेश चौहान ने कहा कि डाक्टर को धरती पर भागवान का दर्जा दिया जाता है।

उसके बाद भी उनके साथ ऐसा व्यवहार करना यह एक जघन्य अपराध के श्रेणी में आता है,ऐसे दोषियों को सरेआम सजा देना चाहिए जिससे भविष्य में ऐसे अपराध करने का कोई अपराधी हिम्मत ना जुटा पाए। उन्होंने कहा कि महिला डाक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी हैं। तमाम अस्पतालों के डॉक्टरों ने अपने कार्य का बहिष्कार कर इस घटना में शामिल सभी आरोपियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे है। फिर भी बंगाल कि सरकार दोषियों को बचाने में लगा है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते दोषियों को सजा नहीं दिया जाता है तो बाध्य होकर हमलोग सड़क पर उतर उग्र आंदोलन को विवश होंगे।

उन्होंने घटना के कारणों की जांच निष्पक्ष करने और डॉक्टरों की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाने का सरकार से मांग किया। मौके पर मुख्य रूप से संस्था के केंद्रीय कोषाध्यक्ष बिट्टू चौहान, सक्रिय सदस्य धीरज सिंह, सोनू कुमार, विवेक कुमार,मनीष कुमार, राकेश कुमार राहुल चौहान इत्यादि उपस्थित थे l

Categories: