डॉ.संजय प्रसाद,मांडर |
मांडर | पूर्व डीडीसी सह समाजसेवी डॉ. परमेश्वर भगत ने मांडर बस्ती के होनहार खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल और जर्सी का वितरण कर एक प्रेरणादायक पहल की। इस अवसर पर डॉ. भगत ने खेल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल युवा पीढ़ी को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यह कदम खिलाड़ियों को आत्मविश्वास और खेल के प्रति लगाव बढ़ाने में सहायक होगा।
डॉ. भगत ने खेल सामग्री का वितरण करते हुए खिलाड़ियों के संघर्ष और समर्पण की सराहना की। इस पहल के माध्यम से उन्होंने स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है। खिलाड़ियों ने डॉ. भगत के इस योगदान के लिए आभार प्रकट किया।
यह कदम गरीब खिलाड़ियों के लिए एक नई उम्मीद की किरण साबित हुआ है। इस प्रकार की सामाजिक पहल से खेलों के प्रति जागरूकता और सहभागिता को प्रोत्साहन मिलता है।