सिंदरी | सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी के प्राचार्य सुनील कुमार पाठक , बच्चनेश्वर ठाकुर भास्कर झा रागेश प्रसाद सिंह, संतोष बनर्जी तथा कक्षा अष्टम तथा नवम की बहनों ने सेवा बस्ती में संचालित राजा बस्ती संस्कार केंद्र में जाकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया ।
इस अवसर पर (पूर्व शिक्षा पदाधिकारी ) चंडी राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।भैया बहनों ने बहनों के द्वारा लाए उपहार एवं रक्षासूत्र को स्नेह पूर्वक स्वीकार किया।
सुनील कुमार पाठक ने कहा रक्षाबंधन का यह त्यौहार समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का त्यौहार है। हमारा यह परम कर्तव्य है कि हम अपनी सनातनी संस्कृति को घर-घर तक पहुंचाएं।
Categories: