चुन्ना कुमार दुबे |
चकाई | कोलकाता में हुए महिला चिकित्सक के साथ बर्बरता पूर्ण घटना को लेकर चकाई प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा पूर्णतः बंद रही हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवा सभी अस्पतालों में चालू रही |
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक महिला चिकित्सक डॉ मोमिता देवनाथ की रेप के बाद बर्बरतापूर्ण हत्या कर दिए जाने के बाद से लगातार मेडिकल संस्थानों से जुड़े चिकित्सक एवं कर्मी इसके विरोध कर रहे हैं और अपने संस्थानों को बंद रख रहे हैं |
इसी कड़ी में चकाई प्रखंड के भी रेफरल अस्पताल चकाई, गैर सरकारी अस्पताल बाबा बैद्यनाथ हॉस्पिटल चकाई, मां रुक्मिणी पॉली क्लीनिक मां वैष्णवी हॉस्पिटल सानवी हेल्थ केयर माधोपुर सहित विभिन्न छोटे बड़े मेडिकल संस्थान शनिवार को बंद रही वही बाबा बैद्यनाथ हॉस्पिटल के हड्डी नस सर्जन फिजिसियन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. चक्रवर्ती सिंह ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की बंगाल पुलिस और केंद्र सरकार से मांग की है.|
साथ ही चिकित्सक डॉ चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि मेडिकल संस्थाओं से जुड़े चिकित्सकों और कर्मियों की केंद्र सरकार द्वारा उचित सुरक्षा मुहैया कराया जाना चाहिए ताकि लगातार बढ़ रहे चिकित्सकों के साथ घटनाओं पर विराम लग सके उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर कड़े से कड़े कदम उठाया जाना चाहिए साथ ही कड़े नियम और कानून बनाए जाने चाहिए ताकि चिकित्सक और कर्मी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके |
वहीं डॉ आरपी सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह काफी हृदयविदारक घटना है इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाय उतनी कम लगेगी डॉ आरपी सिंह ने कोलकाता के महिला चिकित्सक डॉ मोमिता देवनाथ के हत्यारों को कड़ी सजा देने की सरकार से मांग की ताकि इस घटना की पुनरावृति न दोहराई जा सके |