ओपी प्रभारीआकृष्ट अमन और उनके सहयोगी सिपाहीयों को आदर्श विद्या निकेतन के छात्राओं द्वारा बांधी राखी

मैथन | ” सेवा का एक प्रयास ट्रस्ट “द्वारा संचालित विद्यालय “आदर्श विद्या निकेतन “केशारकुरल, मैथन के छात्राओं द्वारा स्वंनिर्मित राखी आज समाज के सुरक्षा प्रहरी मैथन ओपी प्रभारीआकृष्ट अमन और उनके सहयोगी सिपाहीयों को मैथन ओपी जाकर राखी बांधी गई ।

छात्राओं के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद कुमार मिश्र, सोमेन भट्टाचार्य, शिल्पी श्रीवास्तव, श्रावनी वासु और ट्रस्टी त्रिलोचन सिंह उपस्थित थे।मैथन ओपी प्रभारीआकृष्ट अमन ने सभी छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आशीर्वाद दिया ।

Categories: