विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बोकरोंदा पंचायत के ग्राम लेटे राजकीयकृत मध्य विधालय में स्कूली बच्चों के बीच बैग का वितरण किया।
मांडर | मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि अपने जन्म दिवस के अवसर पर उनका बस एक ही संकल्प है और वह यही कि मांडर उनका परिवार है और अपने विधानसभा क्षेत्र के एक-एक व्यक्ति के हित में वह हर तरीके से अनुकूल निर्णय लेते हुए निरंतर उसी प्रकार से आगे बढ़ती रहेंगी। जिस तरीके से अपने ही परिवार के हर एक सदस्य के हित में निर्णय लिया जाता है।
आज मांडर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बोकरोदा पंचायत के ग्राम लेटे स्थित राजकीयकृत मध्य विधालय मे अपने जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों में अपने संबोधन में शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि उनका मूल विचार मांडर विधानसभा क्षेत्र को उस रूप में ढ़ालना है जब वह पूरे झारखण्ड के लिये आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में पहचाना जाये। इस अवसर पर शिल्पी नेहा तिर्की ने विशेष रूप से लापुंग के विद्यालय में बच्चों के बीच बैग का वितरण किया। साथ ही अपना सारा समय बच्चों के साथ बिताया।
मौक़े पर पार्टी प्रखंड अध्यक्ष जयंत बारला, विधायक प्रतिनिधि सुदामा महली, सुशीला बारला, संतोष तिर्की, देवेंदर वर्मा, जन्मजय पाठक एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।