जोड़ापोखर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा ओबीसी वर्ग के कल्याण हेतु बनाई गई पार्लियामेंट्री कमिटी “कमिटी ऑन वेलफेयर ऑफ अदर बैकवर्ड क्लासेज” का चेयरमैन भाजपा के वरिष्ठ सांसद एवं लोकसभा में सतना संसदीय क्षेत्र का लगातार 5 वीं बार प्रतिनिधित्व कर रहे श्री गणेश सिंह जी को नियुक्त किया गया। गणेश सिंह बैकवर्ड क्लास ओबीसी कोल एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक भी है।
यह न केवल सतना लोकसभा क्षेत्र बल्कि विंध्य और पूरे मध्यप्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है। साथ ही ओबीसी समाज के लिए गर्व की बात है
गणेश सिंह को बधाई एवं चेयरमैन के रूप में उज्ज्वल कार्यकाल हेतु केंद्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह, केंद्रीय महासचिव जय बहादुर सिंह यादव, सहित बीसीसीएल,सीसीएल,ईएसएल,डब्लूसी एल ,एमसीएल, एनसीएल, सीएमपीडीआई के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी है। इसकी जानकारी राम नारायण ओबीसी मीडिया प्रभारी बीसीसीएल /सीसीएल ,इसीएल ने दी है |