तिसरा। हाई पावर कमेटी का वेतन भुगतान करने, ठेकेदार की ओर से मजदूरों पर झूठा मुकदमा करने के खिलाफ संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में लोदना क्षेत्र के 9 नंबर और 6 नंबर साइडिंग के मजदूरों ने काम बंद कर हड़ताल पर चले गए। मजदूरों के आंदोलन के कारण दोनों साइडिंग में रैक लोडिंग का काम पूरी तरह तप हो गया है। दोनों साइडिंग में रैक खरा है। शनिवार को पूर्व विधायक अरुप चटर्जी, रागिनी सिंह एवं मनीष सिंह मजदूरों के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे।
नेतृत्व कर रहे राजेंद्र पासवान छोटू सिंह ने बताया कि अचानक ठेकेदार की ओर से कोर्ट के माध्यम से एक सम्मन भिजवा दिया गया जिसमें बताया गया है कि मजदूर उनसे जबरन 10 करोड़ से अधिक रुपया वर्ष 1918 से ले लिया है जिसको वापस करने के लिए 19 अगस्त को मजदूरों को कोर्ट में अपना पक्ष रखना होगा और अतिरिक्त पैसा जमा करना होगा जो सरासर गलत है। यहां पर हाई पावर कमेटी का पैसा नहीं मिल रहा है नियम के अनुसार एक दिन में मजदूरों को 1199 मिलना चाहिए लेकिन प्रतिदिन₹400 मिल रहा है। दूसरी तरफ बगल के 6 नंबर साइडिंग मैं भेदभाव हो रहा है जब ठेकेदार मजदूरों का पैसा पेमेंट कर रहे थे तो इसकी जानकारी प्रबंधन को भी है आखिर मजदूर कैसे ज्यादा पैसा ले लिया। अभी भी यहां के मजदूरों का हाई पावर कमेटी का पैसा नहीं मिल रहा है अबकी बार आर पार की लड़ाई होगी जब तक हाई पावर कमेटी का पैसा नहीं मिलता आंदोलन जारी रहेगा। प्रबंधन और ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया । मौके पर कामता पासवान रविकांत पासवान, संजय यादव, जितेंद्र निषाद,सपन पासवान, पप्पू पासवान, नरेश शर्मा, सहदेव पासवान, रजत पासवान, शंकर भुइयां आदि लोग थे फोटो।