9 अगस्त क्रांति दिवस पर अगस्त क्रांति के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

0 Comments

सिंदरी |भारत के कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सिंदरी शाखा की ओर से 9 अगस्त क्रांति दिवस पर अगस्त क्रांति के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई! एवं क्रांति दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

9 अगस्त 1942 को मुंबई के गोवालिया टैंक मैदान से महात्मा गांधी ने ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ आंदोलन की शुरुआत की थी। इसी की याद में हर साल पूरे देश में 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस मनाया जाता है।

आजादी से पहले 1942 में गांधी जी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था लेकिन आज की वर्तमान शासन पूरे देश के आर्थिक संसाधन पर धीरे-धीरे देसी और विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियों का हाथों में सौंपने का काम कर रही है!

इसके खिलाफ छात्र मजदूर नौजवान किसान लगातार संघर्ष में है। आज जनता को अंग्रेजों भारत छोड़ो नारे के स्थान पर बहुराष्ट्रीय कंपनी भारत छोड़ो के नारा के साथ आवाज बुलंद करने की जरूरत है। नहीं तो देश धीरे-धीरे आर्थिक गुलामी की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा सचिव गौतम प्रसाद ने की।

विचार गोष्ठी को मुख्य वक्ता सीपीआई(एम) के वरिष्ठ मजदूर नेता, काली सेन गुप्ता, लोकल कमेटी सचिव विकास कुमार ठाकुर, स्वामीनाथ पांडे ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में जनवादी महिला समिति के सिंदरी नगर सचिव मिठू दास, संयुक्त सचिव रंजू देवी सुबल चंद्र दास ,आनंद मंगल, राम लायक राम, राजनाथ तिवारी, शिबू राय, राजू ठाकुर, ज्ञानेंद्र मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Categories: