झारखंड आंदोलन स्वगीर्य निर्मल महतो का 37वां शहादत दिवस मनाया गया,सदानंद महतो

0 Comments

तोपचांची । तोपचांची प्रखंड अंतर्गत गोमो रोड स्थित “महतो मार्केट” में स्वर्गीय निर्मल महतो का 37वीं शहादत दिवस मनाया गया।इस दौरान 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।इस कार्यक्रम में आजसू नेता सदानंद महतो ने कहा कि आजसू पार्टी के प्रथम संस्थापक अध्यक्ष थे।

वे बड़े़े सरल स्वभाव के व्यक्ति थे ।झारखंड आंदोलन की लड़ाई में बड़ी भूमिका में रहे थे। युवाओं को सक्रिय राजनीति से जोड़ने में अहम रोल निभाए ।झारखंड को शोषण मुक्त बनाना इनका सपना था ।

इस कार्यक्रम में आजसू के कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से पुष्पांजलि दिये ।इसमौके पर मुख्य रूप से रमेश जयसवाल , सोमर महतो ,डोम महतो,मनोज गोप,गिरधारी महतो,ओमप्रकाश महतो,धीरेंद्र राम,रामचंद्र ठाकुर,लखन महतो आदि लोग उपस्थित रहे।

Categories: