गया। रोंग नंबर से शादी शुदा लडकी को प्यार हुआ मोबाइल से,लडकी तीन की बच्चों की मां भी है। मोबाइल नं वाले प्यार वाले के साथ राजस्थान के लहाडु जिला मे भाग गयी थी,इसके पति ने बेलागंज थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था लेकिन कोई करवाई नही हुइ थी फिर पीड़ित पती ने महिला विकास मंच के पास आई तो महिला विकास मंच राष्ट्रीय संयोजक वीणा मानवी के निर्देश पर जिस लडके के साथ भागी थी |
उसके मोबाइल नं वाले लड़के को समझा बुझाकर लडकी को सिक्कीम महानंनदा एक्सप्रेस ट्रेन में लड़की को बैठाया, महिला विकास मंच के वेशाली अध्यक्ष पुर्णा सिंह,नमिता सिहा,गया जिला अध्यक्ष अर्पणा शर्मा, संयोजक धीरज गुप्ता,ने उस लडकी को उसके पती को सही सलामत सोप दिया गया। जिसपर बेला पहुचने पर लडके के परिवार को खुशी का ठिकाना नहीं था।