डॉ.संजय प्रसाद |
मांडर : खलारी,चान्हो तथा मांडर सहित अन्य प्रखंडो से भोले बाबा की नगरी में जलाभिषेक करने दर्जनों स्त्री पुरुष बस से भगवान शंकर क़े जयकारे क़े साथ मांडर से निकल पड़े हैं।काँवरिया डाक बम चोरेया का नेतृत्व कर रहे अरविंद मिश्रा उर्फ़ अम्बु पंडित ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों क़े स्त्री पुरषों की भगवान शिव क़े प्रति अपार श्रद्धा क़े कारण प्रति वर्ष यह कार्यक्रम आयोजन किया जाता है।
सभी बोल बम क़े नारे क़े साथ सुल्तानगंज से श्रद्धापूर्वक काँवर में जल लेकर भगवान शिव शंकर की नगरी देवघर जाकर जलाभिषेक करते हैं।इस बार भी देवघर क़े साथ ये बासुकीनाथ,हरिहर धाम,सूर्य मंदिर जमुआ,काली मंदिर जमुई, राजगीर,बोध गया सहित अन्य जगहों का भ्रमण दर्शन कर वापस लौटेगी।
मांडर क़े प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मिडिया क़े वरिष्ठ पत्रकार डॉ.संजय ने सभी श्रद्धालुओं को मंगलमय यात्रा की शुभकामना देते हुए विदा किया। मौके पर अरविंद मिश्रा,निखिल मिश्रा,लिमा देवी,अनुज कुमार,अरविंद सिंह,दीपक मिश्रा,प्रकाश प्रजापति,रुपा नायक,गुंजा देवी,विरेंद्र तुरी, रामसेवक साहु,ललिता देवी,उमा देवी,रीना देवी,उमेश साहु सहित अन्य मौजूद थे।