जमुई | वन प्रमंडल पदाधिकारी तेजस जायसवाल ने नागी डैम से हरियर जमुई के लिए हरित रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर वन क्षेत्र पदाधिकारी रवि कुमार वनपाल अनीश कुमार राहुल झा समेत विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे डीएफओ ने मौके पर कहा कि हरित रथ सम्पूर्ण जमुई जिला का भ्रमण कर किसानों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक करेगा।
उन्होंने जल जीवन हरियाली के जरिए जमुई जिला को हरियर बनाने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि धमना सोनो जमुई आदि पौधशालाओं में प्रचुर मात्रा में पेड़ उपलब्ध है। किसान यहां से निर्धारित मूल्य अदा कर पौधा लें और उसे खाली भूखंड पर रोपें ताकि जमुई जिला हरियर बन सके। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए हर इंसान से पेड़ रोपने की अपील की।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया था। इस अभियान के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से आग्रह भी किया है कि सभी लोग अपनी मां की याद में एक पेड़ मां के नाम पर अवश्य लगाएं।
इसके अलावा उन्होंने पौधा लगाते हुए सोशल मीडिया में #Plant4Mother# एक-पेड़-माँ-के-नाम कैंपेन के साथ फोटो अपलोड करने की अपील भी की ताकि वृहद स्तर पर इस अभियान को सफल बनाया जा सके। डीएफओ ने भी प्रधानमंत्री मोदी के इस अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य के सभी स्कूली बच्चों और पालकों से एक पेड़ मां के नाम से लगाने की अपील की है।