तिसरा। बस्ताकोला क्षेत्र के बीजीआर आउटसोर्सिंग परियोजना बंदी के खिलाफ मजदूरों ने संयुक्त मोर्चा का नेतृत्व में कुइयां ओपन कास्ट परियोजना कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया । परियोजना पदाधिकारी देवेंद्र सिंह कंपनी के विजय साई रेड्डी, जीएम तेजा रेड्डी के साथ त्रिपक्षीय वार्ता किया लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं मिला अंत में मोर्चा के नेताओं ने निर्णय लिया कि 10 तारीख से क्षेत्र का अनिश्चितकालीन के लिए डिस्पैच ट्रांसपोर्टिंग वंद कर देंगे इसकी सूचना सभी अधिकारी को दे दी गई है।
वार्ता में आउटसोर्सिंग के जीएम तेजा साई रेड्डी ने स्पष्ट रूप से स्थानीय प्रबंधन पर आरोप लगाया कि वह सहयोग नहीं कर रहा है जिस जोरिया से पानी की निकासी होती थी उसको बंद कर दिया गया है ऐसे में यहां का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है जिस कारण जगह नहीं मिल रहा है और मजबूरन काम बंद करना पड़ा। परियोजना में पानी भर गया है।
परियोजना पदाधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हम मजबूर हैं क्या करें इतना बात सुनते हैं सभी लोग वार्ता से बाहर निकल गए। मौके पर मौजूद रामकृष्ण पाठक और कामता पासवान ने कहा कि एक साजिश के तहत इस परियोजना को बंद किया जा रहा है प्रबंधन के लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं आज कई वर्षों से जिस जोरिया से जल निकासी होता था उसको एक आउटसोर्सिंग के लोगों ने अपने परियोजना में पानी जाने की बात कहकर बंद कर दिया |
जबकि दूसरा विकल्प प्रबंधन तैयार नहीं कर रहा है इसके पूर्व भी कई बार यहां के जल निकासी करने की योजना बनाई गई लेकिन फेल हो गई ऐसे में 600 मजदूर कहां जाएगा पूरा गलती बीसीसीएल प्रबंधन की है क्योंकि मानसून से पहले पानी निकासी की व्यवस्था कर लेनी चाहिए थी जो नहीं किया गया ऐसे में हम लोग मजदूर हित के लिए आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान मजदूर एवं स्थानीय प्रबंधन में नोक झोंक भी हुई। मजदूरों ने परियोजना कार्यालय के समस्त प्रदर्शन भी किया।
बताते हैं कि आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से एक दिन पूर्व जगह नहीं रहने एवं पानी भरने के कारण काम बंद करने का नोटिस दे चुका है इसके बाद ही मजदूरों में आक्रोश हो गया और आज आंदोलन करना पड़ा। मौके पर राजीव सिंह, अमृत महतो , चंदन बाउरी , कृष्णा साह ,शिव बालक पासवान, टिंकू पंडित ,रजत पासवान ,कालाचंद रवानी ,राजेश पासवान आदि लोग थे। परियोजना बंद होने से प्रबंधन को काफी नुकसान हो रहा है।
परियोजना पदाधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि जोरिया को अवरुद्ध करने की जानकारी मिली है हम लोग उच्च अधिकारी को अवगत करा दिए हैं यहां का पानी घनुडीह की तरफ निकालने की भी योजना बना रहे हैं। जल्द से जल्द समाधान होगा।
जनता मजदूर संघ के असंगठित मजदूर के क्षेत्रीय सचिव मनोज सिंह ने कहा कि जितना दिन काम बंद होगा कंपनी को उसका पैसा देना होगा।