सर्वर डाउन की समस्या क्षणिक लोगों को मिलेगा लाभ : राजू हाड़ी

0 Comments

भूली। झारखंड सरकार द्वारा मईया सम्मान योजना के तहत लाभुको से ऑन लाइन आवेदन को लेकर वार्ड 16 अनर्गत बी ब्लॉक विवाह भवन में केंप लगाया गया। मगर सर्वर डाउन होने के कारण लाभुको को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के बुद्धिजीवी प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष राजू हाड़ी ने लाभुको को हो रही परेशानी को लेकर कहा कि केंप mr सर्वर डाउन की समस्या है। यह समस्या क्षणिक है। लाभुको का ऑन लाइन आवेदन भरा जा रहा है। जहां समस्या हो रही है वहां ऑफ लाइन आवेदन लेकर लाभुको को योजना का लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। कोई भी लाभुक वंचित नहीं होगा।

कैंप में लाभुको को सहयोग करने में पूर्व पार्षद अशोक यादव, दीपक महतो, अरुण कुमार मंडल, चंदन यादव का योगदान रहा है।

अरुण कुमार मंडल ने बताया कि लाभुको के सुविधा के लिए नंबर सिस्टम बना कर मइयां सम्मान योजना का फॉर्म भरने का कार्य हो रहा है।

Categories: