धर्मेंद्र महतो ने योजना के लिए सीएम का आभार जताया
रांची। रांची जिला राजद ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लागू करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताया है। जिला राजद अध्यक्ष धर्मेंद्र महतो ने कहा है कि झारखंड के युवा तुर्क मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना से महिला सशक्तिकरण और उनके आत्म सम्मान को बढ़ावा देने का काम किया है, जिसका लाभ झारखंड की बहन बेटियों को उठाना चाहिए। श्री सोरेन ने साबित कर दिया है कि वह जो बोलते हैं वह करके दिखाते हैं।
सीएम का वादा पीएम की तरह जुमला नहीं है। इसका प्रमाण है कि इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए सीएम ने 10 एलइडी बसों को केवल प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया है, जो लगातार पूरे राज्य का भ्रमण कर महिलाओं को इस योजना के प्रति जागरूक करेंगे। श्री महतो ने मुख्यमंत्री के साथ ही इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं का भी इस योजना को धरातल पर लाने के लिए आभार व्यक्त किया है।
जिला अध्यक्ष श्री महतो ने जिला राजद के पदाधिकारियों से भी अपील किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बहन बेटियों को भी इसका लाभ उठाने के लिए इस योजना से जोड़ें ताकि इंडिया गठबंधन के प्रति महिलाओं का विश्वास बढ़े।