चकाई कि जनता को रेललाईन से जुड़ने की आस

0 Comments

चकाई : गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने लोकसभा के पटल पर एकबार फिर से जसीडीह से भाया चकाई कोडरमा रांची नई रेल लाइन की मांग रख दी है सांसद श्री दूबे ने कहा जसीडीह से रांची जाने में 250 km से भी अधिक दूरी तय करनी पड़ती है लिहाजा इस दूरी को कम करते हुए 170 km किया जा सकता है वसरते नई रेल लाइन कि अवास्यकत है उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के समक्ष यह मांगे जोरदार तरीके से की भाजपा जिला मंत्री सह चकाई को अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक मनोज पोद्दार ने सांसद निशिकांत दूबे को साधुवाद देते हुए कहा वे देश के विकास पुरुष सांसदों में से एक हैं उन्होंने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास करने के साथ साथ अपने पड़ोसी जिले जमुई बांका भागलपुर और दुमका को भी विकसित किया है

Categories: