जनशक्ति दल के मुखिया सूरज महतो ने अपनी पार्टी के स्थापना दिवस समारोह मे विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

0 Comments

अशोक कुमार
लोयाबाद। जनशक्ति दल के मुखिया सूरज महतो ने अपनी पार्टी के स्थापना दिवस समारोह मे अपनी राजनीतिक ताकत का एहसास दिलाया अगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान गौरतलब है कि सूरज महतो ने जिस राजनीतिक संगठन की स्थापना 30 जुलाई 2023 को की थी उसके एक साल पुरे होने के उपलक्ष्य मे सूरज महतो ने अपने प्रधान कार्यालय मे एक सभा का आयोजन किया कार्यक्रम मे पुरे बाघमारा विधानसभा के लोग पहुंचे कार्यक्रम का उद्घाटन सूरज महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया बाद मे केक काट कर के अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जहां उनके कार्यकर्ताओ ने 51 किलो का माला पहनाकर सम्मानित किया कार्यक्रम मे उमडे जनशैलाव से पार्टी के मुखिया सूरज महतो काफी उत्साहित नजर आ रहे थे सभा का संचालन अमर तिवारी ने किया सभा को सम्बोधित करते हुए सूरज महतो ने कहा किपिछले पच्चीस सालो मे बाघमारा मे जिस तरह से विधायको ने अपना काला सम्राज्य स्थापित किया है वो किसी से छुपा नही है बाघमारा मे लोग भय और आतंक के साये मे जाने को मजबूर है अगर यु कहे तो पुरे बाघमारा विधानसभा मे जंगलराज के जैसा माहौल है पिछले पच्चीस सालो मे अगर देखा जाय तो जनप्रतिनिधियो ने केवल अपनी सम्पति ही बनाने मे मशगुल रहे इन्हे जनता से कोई मतलब नही रहा ऐही कारण है कि क्षेत्र मे बेरोजगारी और पलायन की समस्या यहां की मुख्य समस्या बन गई है जिसका समाधान पच्चीस सालो मे किसी ने नही किया इस विधानसभा से एक विधायक दो बार विधायक और मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ लेकिन जनता के लिए कुछ नही किया दुसरा विधायक को यहां की जनता ने तीन बार अपना अशीर्वाद देकर विधायक बनाया लेकिन फिर भी कुछ नही किया अब तो वे सांसद भी बन गये है लेकिन क्षेत्र की समस्या धरा के धरा ही रह गया इन दोनो ही जन प्रतिनिधियो ने जनता की समस्या को समाधान करने का कभी भी प्रयास नही बल्कि जनता को आपस मे ही उलझाने का कार्य किया इसी का प्ररिणाम है कि आए दिन बाघमारा मे ऐही दोनो प्रतिनिधि के कार्यकर्ता आपस मे कोयले को लेकर आए दिन गोलीबारी करते रहते है इन दोनो ने ही बाघमारा को पुरे नरक मे तब्दिल कर दिया है अन्त मे इन्होंने कहा कि बाघमारा की जनता इस बार सोच समझ कर अपना प्रतिनिधि चुने जो जनता की समस्या को अच्छी तरह समझे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *