भ्रष्टाचार के कारण गरीबों को अपने अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है -‌ दीप नारायण सिंह

0 Comments

टुण्डी \ जदयू पार्टी एवं यूथ फोर्स संगठन द्वारा आयोजित पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भ्रष्टाचार और सरकारी योजनाओं में हो रही लुट – खसोट के खिलाफ “हल्ला बोल, पोल खोल” कार्यक्रम कर प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह और जदयू धनबाद जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह उपस्थित हुए।

इस दौरान हजारों की संख्या में जदयू एवं यूथ फोर्स के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक कार्यक्रम में शामिल होकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपना रोष प्रदर्शन किया। कार्यक्रम से पूर्व कार्यकर्ताओ ने कोल्हर मोड़ से जुलूस के शक्ल में टुंडी प्रखंड कार्यालय के लिए निकलें और भ्रष्टाचार और गरीबों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं में हो रही लुट – खसोट के विरुद्ध नारा लगाते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि जदयू पार्टी द्वारा राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आज टुंडी प्रखंड कार्यालय में “हल्ला-बोल,पोल-खोल” कार्यक्रम हो रहा है। टुण्डी प्रखंड धनबाद जिला का पिछड़ा प्रखंड होने के बावजूद गांव – गरीब, मजदूर – किसान, छात्र – नौजवान, बहनों – भाईयों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।

टुण्डी प्रखंड और अंचल कार्यालय में लुट मचा हुआ है । गरीबों का कोई काम नहीं हो रहा है, लोग परेशान हैं। अबुआ आवास, दाखिल – खारिज, पेंशन,आय, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र, आदि गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाएं जमीन पर नहीं उतर रही है। जनता परेशान है और स्थानीय विधायक मौन है। जदयू पार्टी भ्रष्टाचार और परिवारवाद विरोधी पार्टी है। जनता को अधिकार मिले, इसके लिए जदयू पार्टी और यूथ फोर्स संगठन संघर्ष कर रही है। श्री सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि भ्रष्ट अधिकारी गरीबों का अधिकार छिनना बंद करें। अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी से गांव – गरीब, शोषित – पीड़ीत, छात्र – नौजवान, मजदूर – किसान भाइयों का काम समय पर नियमानुसार करें,अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। अगर ऐसा नही हुआ तो गरीबों के अधिकार के लिए जदयू और यूथ फोर्स के कार्यकर्ता भ्रष्टाचारीयों के उपर टूट पड़ेंगे। जदयू जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी अपनी कार्यशैली में सुधार करें। गरीबों का काम ईमानदारी से करें। अन्यथा जदयू पार्टी के कार्यकर्ता गरीबों के अधिकार छिनने वाले भ्रष्ट अधिकारी को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने 38 सूत्री मांगपत्र सौंपते हुए मांगों पर तत्काल अमल करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू युवा प्रकोष्ठ टुण्डी प्रखंड गोतम कुमार पाण्डेय और संचालन सुरज कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जदयू नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह, जदयू टुण्डी प्रखंड अध्यक्ष प्रबोध पांडेय, धनबाद नगरध्यक्ष धनलाल दुबे,युवा जिलाध्यक्ष रूपेश पासवान, प्रदेश सचिव मनोज सिंह, जदयू नेता तिलक सिंह, हीरालाल तुरी,जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बिन्दु देवी, उमेश महतो, राहुल राय,जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला महासचिव अशोक कुमार दास, जदयू धनबाद जिला महासचिव दीपक कुमार महतो, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष इम्तियाज खान, जदयू नेता संजय दे, मनोज महतो,आशा देवी, जीरा देवी, परमेश्वर मंडल, गजेंद्र सिंह ,फगुर सिंह, मंगर महतो, विनोद पांडे ,बसंत गोस्वामी ,सुखदेव चौधरी, रोहित चौधरी ,पप्पू सिंह, धर्मेंद्र रजवार, यमुना मंडल, हीरालाल तुरी, उमेश महतो, शनिचर मुर्मू ,राजेश चौधरी, विजय सिंह ,राहुल राय, उत्तम दत्ता, सहदेव सिंह ,प्रदीप पांडा ,गणेश हंसदा, नारायण कुम्हार, जितेंद्र महतो आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *