महादेव सेवा फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन पश्चिम बंगाल के आसनसोल में आयोजित किया गया जिसमें देश भर के विभिन्न जिलों से आए संस्थाओं एवं समाज प्रेमियों को रक्तदान तथा ज़न कल्याण हेतु कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया l
समारोह में छोटे बच्चों एवं बड़े कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य पेश किया एवं ज़न कल्याण कार्यो को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रस्तुति पेश की l
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप अतिथि के रूप में 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के हिरो रहे रिटायर्ड कर्नल हेम सिंह शेखावत को शामिल हुए जिन्होंने सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान को मोमेंटो तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और उन्होंने बताया कि यह संस्था लगातार पिछले कई वर्षों से जरूरतमंद लोगों की मदद करते आ रही हैं फिर चाहे वो रक्तदान के माध्यम से हो या किसी अन्य प्रकार से समाजिक कार्यो की पूर्ति करती चली आ रही हैं ।
दिपेश चौहान ने कहा कि आज पूरे देश से आए इतने सम्मानित सदस्यों के बीच सम्मान पाना अपने आप में बहुत ही गर्व की बात हैं, इस सम्मान का पूरा श्रेय हमारी संस्था से जुड़े तमाम पदाधिकारियों एवं सदस्यों को जाता हैं जो निःस्वार्थ भाव से सेवा करते चले आ रहे हैं इसीलिए मैं सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ साथ ही कार्यक्रम के आयोजनकर्ता रमेश भगत (शिवम) तथा उनकी पूरी टीम का धन्यवाद l
इस मौके पर देश के विभिन्न राज्य जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश, असम, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, एवं अन्य कई राज्यों से समाजसेवी संस्थाएं पहुंची थी जिनका सम्मान किया गया l
मौके पर मुख्य रूप से संस्था के सदस्य धीरज सिंह, सोनू कुमार, अरीजीत भट्टाचार्य,रवि सिंह, विद्याभूषण कुमार, विवेक केशरी, विक्रम बरनवाल, राम बरनवाल नौशाद अंसारी इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित l