चतरा से आये हमलावरों ने तिनकोंनिया निवासी मोहम्मद अली के बेटी के उपर जनलेवा हमला, स्थिति गंभीर

0 Comments

गिरिडीह \ मुफ्फसिल थाना क्षेत्र न्यू पुलिस लाइन के बगल में स्थित तीनकोनिया,निवासी मोहम्मद अली के बेटी अकलीमा खातून और उसकी छोटी बहन पर शुक्रवार को कातिलाना हमला हो गया।

जबतक कि आसपास वाले कुछ समझते तब तक चतरा जिला से आये दर्जनों हमलावर हमला कर के फरार हो गए। जानकारी के अनुसार हमला करने वालों में पुरुष और महिला दोनों शामिल थे।

अकलीमा खातून पति मो०शहाबुद्दीन और उसकी छोटी बहन घर पर ही थी जबकि पुरुष सदस्य जुम्मे का नमाज में गए हुए थे और घर में सभी महिलाएं अकेले थी इसी बीच हमलावर दर्जनों महिला और पुरुष तीनकोनिया उनके घर पर अचानक घुसने का प्रयास करने लगे आवाज देने के बावजूद अंदर से आवाज नहीं आई तो दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस गए और दोनों बहन पर धरदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें दोनो घायल हो गये। फिलहाल अकलीमा खातून और उसकी छोटी बहन का गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जिसमें से अकलीमा खातून की छोटी बहन की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। घायल अकलीमा खातून ने बताया कि उसके पति मो० शहाबुद्दीन की पहली पत्नी चतरा जिला निवासी सबीना खातुन,उसकी मां, सभी बहन, सभी भाई ने सुनियोजित तरीके से हमला तब किया जब घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं थे। कहा कि अचानक किये गये इस हमले में उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल है जिसे ऑक्सीजन में रखा गया है।जानकारी के अनुसार मो० शहाबुद्दीन और उसकी पहली पत्नी का गिरिडीह न्यायालय में परिवारिक केस काफी दिनों से लंबीत है। न्यायालय में हो रहे देरी से ख़फ़ा पहली पत्नी सबीना खातुन के परिवार के तमाम सदस्यों ने मो०शहाबुद्दीन के घर पर उस हमला किया जब महिलाएं अकेले थीं। फिलहाल इस मामले की सूचना मुफ्फसिल पुलिस को दे दी गयी है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *