झामुमो के वरीय नेता सह झारखंड आन्दोलन कारी मोर्चा के प्रदेश प्रमुख संयोजक देबू महतो के नेतृत्व मे माननीय मुख्यमंत्री एंव विधान सभा अध्यक्ष से मिलकर झारखंड आन्दोलन कारी साथियों के प्रमुख रुप से एक मांग पत्र सौपा जिसमे चिन्हित झारखंड आन्दोलन कारी साथियों के कडिका बिलुप्त करते हुए सभी को सामान सुविधा मुहैया कराने की बाते कही गई है सम्मान पेंशन को बढ़ोतरी करते हुए बारह हजार प्रतिमाह करने तथा सम्मान पेंशन योजना को गैर योजना मद से हटा करा राज्य सरकार की कर्मीयो के भांति योजना मद में समाहित करने के साथ प्रत्येक जिला में शहीद भवन स्थापित करने की मांग की गई विधान सभा अध्यक्ष रबिन्द्र नाथ महतो ने अश्वशत करते हुए कहा कि आन्दोलन कारी साथियों को सम्मान पेंशन को बढना चाहिए उन्होने मोर्चा के सभी मांगो पर उचित फैसला का भरोसा दिए हैं प्रतिनिधि मंडल मुख्य रुप से नारायण महतो उमा यादव बंसीधर महतो किशोर महतो अशोक कुमार महतो मुकेश कुमार सिंह करुणा देबी कलावती देबी दुलाल महतो आदि