बलियापुर \ गायत्री क्लिनिक आमटाल में हृदय पंचायत के तहत आमटल पंचायत में मैनकाइंड फार्मा कंपनी के माध्यम से निःशुलक ब्लड प्रेशर कैंप का आयोजन किया गया। इस सिविर में डॉ. राजेश कु सिंह ने 50 मारिजों का इलाज और मुफ्त दवाओं का वितरण किया है। साथ ही उन्होंने सिविर में ब्लड प्रेशर के उपचार के बारे में लोगों को जागरूक किया।
आए हुए सभी लोगों से डॉक्टर ने कहा कि पहले की तुलना में आज कम उम्र के नवजवान भी ब्लड प्रेशर के शिकार हो रहे हैं। जैसे अगर सही समय पर इलाज नहीं करवाया गया तो आगे काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जैसे की शुगर, दिल का दौरा या स्ट्रोक।
मौके पर डॉ. राजेश कुमार सिंह और मैनकाइंड फार्मा कंपनी के तरफ से राजीव रंजन, सौरव पाठक उपस्थित थे।
Categories: