बीजेपी की वृहद जिला कार्य समिति की बैठक 29 को , कई प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा

0 Comments

जमुई : भारतीय जनता पार्टी की वृहद जिला कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक 29 जुलाई को शहर के महावीर वाटिका में होगी। बिहार सरकार के मंत्री सुलेंद्र मेहता प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह जिला प्रभारी लाल मोहन गुप्ता समेत कई शख्सियत बैठक में शरीक होंगे। वृहद कार्य समिति से संबंधित बैठक की तैयारी जारी है।

जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि नामित जिला पदाधिकारी जिला कार्य समिति सदस्य सभी मंडल पदाधिकारी , सभी मोर्चा पदाधिकारी विधान सभा प्रभारी संयोजक समेत अन्य संबंधित पार्टी जन निर्धारित बैठक में हिस्सा लेंगे और स्वस्थ परिचर्चा में भाग लेकर इसे सफल बनाएंगे। उन्होंने अंकित लोगों से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित तिथि को नामित स्थान पर ससमय पहुंचें और वृहद जिला कार्य समिति की बैठक को सफल बनावें।

उधर अंतःपर के नारद मुनि बताते हैं कि वृहद जिला कार्य समिति की बैठक में बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दलीय समर्थकों को टास्क दिए जाएंगे। केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी। संगठन को और अधिक धारदार बनाने के लिए सुझाव लिए जाएंगे। इनके अलावे अन्य महत्वपूर्ण विदुओं पर भी बातचीत किए जाने की उम्मीद है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *